वाराणसी: जी-20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की 100वीं बैठक शुरू

– केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उद्घाटन किया

प्रथम सत्र में फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन: रोल ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन विषय पर मंथन

वाराणसी(हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सोमवार से जी-20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की 100वीं बैठक शुरू हो गई। नदेसर स्थित तारांकित होटल में आयोजित बैठक के उद्घाटन सत्र को केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने सम्बोधित किया।

इस बैठक के प्रथम सत्र में फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन: रोल ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन विषय पर जी-20 देशों के कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ विमर्श कर रहे हैं। बैठक में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। 19 अप्रैल तक चलने वाले जी-20 बैठक में कृषि, कृषि शिक्षा, अनुसंधान आदि विषयों पर कृषि वैज्ञानिक विमर्श करेंगे।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक व सचिव संजय के अनुसार सम्मेलन में विश्व स्वास्थ्य संगठन व वैश्विक व्यापार संगठन सहित कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। बैठक में खाद्य सुरक्षा और पोषण, क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर, डिजिटल एग्रीकल्चर, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आदि सहित कृषि अनुसंधान और विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन का विषय वसुधैव कुटुंबकम है। इसके जरिये एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का संदेश दिया जाएगा।

श्रीधर

error: Content is protected !!