वाराणसी गंगा नहाने आए दो युवक डूबे, मौत
वाराणसी(हि.स.)। चंदौली जनपद से वाराणसी नमोघाट घूमने आए दो युवक रविवार को गंगा में नहाते समय फिसल कर गहरे पानी में डूब गए। सूचना पाते ही वहां पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ गोताखोरों की मदद से दोनों को गहरे पानी से निकलवाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मुगलसराय कोतवाली के कूढे खुर्द गांव निवासी सुभाष यादव उर्फ कल्लू (27) और शुभम यादव (22) आज सुबह नमो घाट पर घूमने आए थे। नमो घाट पर काफी देर तक घूमने के बाद दोनों निकट के रानीघाट पर स्नान करने के लिए गंगा नदी मे उतरे। स्नान करने के दौरान दोनों अचानक फिसल कर गहरे पानी में डूब गए। यह देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों डूबे युवकों की तलाश की। काफी प्रयास के बाद शव को गंगा से निकलवा कर रानी घाट पर रखवाया।
शिनाख्त आदि की कार्रवाही के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घाट पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार शाम बारिश से गंगा किनारे काफी फिसलन थी। जहां दोनों स्नान कर रहे थे, वहां पर सीढ़ियां ने होने के कारण गहराई अधिक थी।
श्रीधर/दिलीप