Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी: एसएसपी ने नौ इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

वाराणसी: एसएसपी ने नौ इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

वाराणसी (हि.स.)। जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने और अपराधिक घटनाओं के त्वरित पर्दाफाश के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने रविवार को नौ निरीक्षकों (इंस्पेक्टरों) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि निरीक्षक अजय कुमार श्रोतिया को पुलिस लाइन से पीआरओ पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नई तैनाती दी गई है।                                        इसी तरह निरीक्षक महेन्द्र राम प्रजापति को पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर, ज्ञानवापी सुरक्षा,निरीक्षक कुलदीप दूबे को मॉनीटरिंग टीम से निरीक्षक अपराध, थाना कैण्ट,निरीक्षक आशीष भदौरिया को प्रभारी मीडिया सेल से थाना सिगरा, निरीक्षक फूलचन्द्र को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध, थाना रोहनियां,निरीक्षक प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से थाना लंका,निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन से थाना लंका,निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल,निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्र को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध, थाना शिवपुर में तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular