Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी : आज आएगी भाजपा, सपा की बची हुई सीटों की सूची

वाराणसी : आज आएगी भाजपा, सपा की बची हुई सीटों की सूची

लखनऊ(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) की बची हुई सीटों पर सूची आज आएगी और इसके साथ ही वाराणसी की जनता का इंतजार समाप्त होगा। सपा के समर्थक बड़ी देर से वाराणसी उत्तर और कैंट सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे है तो रोहनिया, सेवापुरी में भाजपा समर्थक टकटकी लगाए बैठें हैं।

उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनाव के आखिरी चरण में आने वाले वाराणसी में नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है। इसी कारण सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियां आज रात तक बची हुई सीटों पर सूची जारी कर देगी। इसी बीच सेवापुरी विधानसभा से अपना दल एस के पूर्व उम्मीदवार नीलरतन पटेल नीलू ने 17 फरवरी को नामांकन करने की घोषणा कर दी है। सेवापुरी सीट पर अपना दल और भाजपा में वार्ता चल रही है, यह सीट किसी एक दल को दिए जाने पर अंतिम मोहर लगनी बाकी है।

वाराणसी उत्तर में भाजपा के उम्मीदवार रवींद्र जायसवाल के विरुद्ध समाजवादी पार्टी जनाधार वाला नेता उतारना चाहती हैं और इसी कारण पार्टी के शीर्ष नेताओं में मंथन चला है। सपा हर परिस्थिति में शहर की सीटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहती है, इसके लिए दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

शहर की कैंट विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार सौरभ श्रीवास्तव और कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्रा के बीच सीधी टक्कर होती दिख रही है। इसमें सपा किसी भूमिहार जाति के उम्मीदवार को खड़ा कर देती है तो मुकाबला त्रिकोणी हो जाएगा। यहां से सपा समर्थक और उनके नेता बड़ी संख्या में लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं।

शरद/मुकुंद

RELATED ARTICLES

Most Popular