वायुसेना के शहीद सैनिक को अंतिम सलामी दी गई
हरदोई (हि.स.)। वायुसेना में तैनात जवान कमेन्द्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को तिरंगे से लिपटा हुआ पैतृक गांव पहुंचा। बेटे को इस हाल में देखकर परिवार में कोहराम मच गया। वायुसेना की टुकड़ी ने नम आंखों से शहीद को अंतिम सलामी दी। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
जरौआ गांव का रहने वाला कमेन्द्र प्रताप सिंह वायुसेना में तैनात था। उसकी ड्यूटी इन दिनों भंटिडा में थी। बीते दिनों चोटिल होने की वजह से जवान ठीक नहीं हो पाया और उसके प्राण पखेरू हो गये। वायुसेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी परिवार को देते हुए शनिवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंच गये।
तिरंगे में लिपटे बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर परिवार और गांव के लोगों की आंखे नम हो गयी। पत्नी और बच्चे रो-रो कर बेहाल हैं। वायुसेना की टुकड़ी ने शहीद को मातमी धुन और शस्त्र उलट कर अंतिम सलामी दी।
पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री अपने संगठन के सैनिकों के साथ पहुंचकर नम आंखों से शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर जन-प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
अम्बरीष/दीपक/मोहित