Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवाणिज्यकर आयुक्त ने किया सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

वाणिज्यकर आयुक्त ने किया सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

लखनऊ, 30 सितम्बर(हि.स.)। वाणिज्यकर विभाग,उत्तर प्रदेश की आयुक्त मिनिस्ती एस ने वाणिज्य कर विभाग के लखनऊ स्थित कार्यालय में गुरुवार को सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थान ‘एंजल विंग्स’ के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर वाणिज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस ने कहा कि महिलाओं के लिए खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड बहुत जरूरी होता है। उन्हें कब कहां इसकी आवश्यकता पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। विभाग की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए इस मशीन की जरूरत भी थी। ‘एंजल विंग्स’ के सहयोग से यह जरूरत पूरी हो रही है, यह अतीव प्रसन्नता की बात है।

कहा कि विभाग में सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन बेहद मायने रखता है। इस मशीन से समस्त महिला अधिकारी तथा कर्मचारी आवश्यकतानुसार सैनिटरी पैड कार्यालय में प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें दुकान पर जाने और अनावश्यक झिझक महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह के प्रयास अन्य सरकारी विभागों में भी होने चाहिए, जिससे कि महिलाओं को बेवजह शर्मिंदगी न झेलनी पड़े।

इस मौके पर कमिश्नर मिनिस्ती एस ने महिला सफाई कर्मचारियों को फ्री सैनिटरी पैड भी वितरित किए। एंजल विंग्स की प्रेसिडेंट सुश्री अनु पाण्डेय ने अवसर प्रदान करने के लिए वाणिज्य कर विभाग और आयुक्त को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सुश्री सुधा वर्मा एडिशनल कमिश्नर सुश्री मुक्ति मिश्रा एंजल विंग्स सहित मुख्यालय की समस्त महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular