Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवरासत अभियान में निर्विवाद उत्तराधिकार को प्राथमिकता पर खतौनियों में करें दर्ज:...

वरासत अभियान में निर्विवाद उत्तराधिकार को प्राथमिकता पर खतौनियों में करें दर्ज: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरासत अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने का काम प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वरासत अभियान की प्रगति की जनपद स्तर पर नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल 08 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में ‘मिशन शक्ति अभियान’ के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से अभियान की विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।  
मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत की जाने वाली गेहूं खरीद की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा गेहूं खरीद की तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular