Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलोहिया संस्थान में एंड्रोलॉजी क्लिनिक की हुई शुरुआत

लोहिया संस्थान में एंड्रोलॉजी क्लिनिक की हुई शुरुआत

लखनऊ (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ जनरल सर्जरी विभाग ने विशेष ओपीडी के रूप में एंड्रोलॉजी क्लिनिक की शुरुआत की गई।

एंड्रोलॉजी क्लिनिक का उद्घाटन संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने डीन प्रोफेसर नुजहत हुसैन व सीएमएस प्रोफेसर राजन भटनागर की उपस्थिति में किया।

इस क्लीनिक के खुल जाने से पौरुष ग्रन्थि से सम्बंधित रोगियों को उचित परामर्श एवं उपचार मिल सकेगा। एंड्रोलॉजी क्लिनिक प्रत्येक गुरुवार को हास्पिटल ब्लाक ओ पी डी के कमरा नंबर 13 में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। प्रो

संजय भट के मार्गदर्शन में स्पेशलिटी एंड्रोलॉजी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। प्रो. सोनिया नित्यानंद ने जनरल सर्जरी विभाग के सभी संकाय सदस्यों को पहले से ही चल रहे ब्रेस्ट और एनोरेक्टल में स्पेशलिटी क्लीनिक और उनके एंड्रोलॉजी क्लिनिक की शुरुआत के लिए बधाई दी।

बृजनन्दन

RELATED ARTICLES

Most Popular