लोस चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने नए युवा मतदाताओं को एक प्रमाण पत्र और एक पत्र भेजा

वाराणसी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वाराणसी से प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान के दो दिन पूर्व नए युवा मतदाताओं को एक प्रमाण पत्र और एक पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री के इस पत्र को भाजपा और आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता गुरुवार को पॉचों विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर बांटते दिखे। पत्र को बांटने का काम अलग अलग विधानसभा में अलग टीम कर रही है। ज्यादातर पत्र देने के कार्य में प्रोफेसर और चिकित्सक लगाए गए हैं। बीएचयू परिसर में नवमतदाता युवा के घर पहुंचे चिकित्सक डॉ. कौशल कांत एवं सहायक प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश मिश्र ने रोहित नाथानी का प्रमाणपत्र उनके माता- पिता को सौंपा। ऐसे ही अनेक प्रोफेसर जो बीएचयू कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्र में रहते हैं, मोदी की टीम घर-घर संपर्क कर पत्र दे रही है। डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री के पत्र को युवा मतदाता एवं उनके अभिभावक हाथों हाथ ले ले रहे हैं। पत्र पाने के बाद कई युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया कि प्रधानमंत्री होते हुए भी वे हम लोगों की इतनी चिंता करते हैं। युवा रोहित नाथानी और सौमिक जीत कहते हैं कि यह सब प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है।

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है आप समाज और राष्ट्र के निर्माण की कुंजी

नव मतदाताओं को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है कि भारत के प्रधान सेवक और आपके सांसद के रूप में, आपको नमस्कार, आज मैं आपको पूरे गर्व और विश्वास के साथ लिख रहा हूं। आप आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। मैं आपको बधाई देता हूं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का यह अवसर एक विशेषाधिकार है जो राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा क्योंकि लोकतंत्र न केवल शासन का एक रूप है, बल्कि हमारी स्वतंत्रता की आधारशिला भी है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आप साक्षी हैं कि वाराणसी ने पिछले 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को कैसे छुआ है। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे ईमानदार प्रयास किसी से छिपे नहीं हैं। एक युवा के रूप में, आप समाज और राष्ट्र के निर्माण की कुंजी हैं। चुनावी प्रक्रिया में आपकी भागीदारी न केवल लोकतंत्र की नींव को मजबूत करेगी, बल्कि यह राष्ट्र की नियति को भी आकार देगी जो मजबूत और समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त करेगी। प्रधानमंत्री ने अन्तिम पैरे में लिखा है कि चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आइए वोट करें और साथ मिलकर एक मजबूत, विकसित और अधिक समावेशी भारत का निर्माण करें।

श्रीधर/सियाराम

error: Content is protected !!