लोन माफिया व उसके साथियों की दो करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

गाजियाबाद (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत लोन माफिया/गैंग लीडर लक्ष्य तंवर और गैंग के सदस्यों की पुराना आर्य नगर स्थित करीब 02 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति कुर्क की। यह सम्पत्ति भृष्टाचार से कमाए धन से एकत्र की गई थी।

एसीपी निमेष पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि लोन माफिया लक्ष्य तंवर का एक संगठित गिरोह है। इसके द्वारा वर्ष 2012 से अब तक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से साठ-गांठ कर आम आदमी के साथ धोखा-धड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन लिया गया है। गैंग लीडर लक्ष्य तंवर द्वारा आर्थिक अपराध कारित कर नामी एवं बेनामी सम्पत्ति अर्जित की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा द्वारा लोन माफिया/गैंग लीडर लक्ष्य तंवर द्वारा आर्थिक अपराध कारित कर अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क किया गया। यह सम्पत्ति आर्यनगर में स्थित है।

फरमान अली

error: Content is protected !!