लोनी में ट्रैक्टर चालक की हत्या कर शव को कब्रिस्तान के पास फेंका

गाजियाबाद (हि.स.)। जिले के लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार में एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर शव को कब्रिस्तान के पास फेंक दिया। शव के पास से ताश की गड्डी एवं नशे के इंजेक्शन भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि जमीरउद्दीन का पुत्र फरियाद ट्रैक्टर चालक था। वह कल ट्रैक्टर लेकर गया था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को उसका शव निठौरा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पड़ा हुआ मिला। उसके चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं। किसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा अनुमान मौके से मिली ताश की गड्डी और नशे के इंजेक्शन के आधार पर लगाया जा रहा है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फरियाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

फरमान अली

error: Content is protected !!