लोनी के बहुमंजिला इमारत में लगी आग, सभी को सुरक्षित निकाला
गाजियाबाद (हि.स.)। लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर बने अपार्टमेंट में आग लग गई। पूरी सोसायटी में हड़कम्प मचा रहा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पायी। फायर ब्रिगेड टीम ने आग में फंसे आठ लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला।
एसीपी फायर ने बताया कि दरमियान फायर स्टेशन पर डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर प्लॉट नंबर 53 पर बनी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस यूनिटों ने देखा कि चार मंजिला भवन के भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगी हुई है। साथ ही इसके पीछे वाले प्लॉट नंबर बी 11/4 पर बने चार मंजिला भवन के भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में भी आग लग चुकी है, क्योंकि इन दोनों भवनों की पार्किंग भूतल पर एक जालीदार बड़े गेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी हुई थी।
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे लोनी के दोनों फायर टेंडर ने पार्किंग के दोनों तरफ से पम्पिंग करके दो टीमों ने आग बुझाना शुरू किया और एक अन्य टीम ने 53 नंबर भवन जिसमें कि ऊपर के तीन तलों पर मिलाकर कुल 16 फ्लैट बने हैं, के दूसरे तल पर लैडर लगाकर कुल 05 महिलाओं और 03 पुरुषों को पुलिस और स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से रेस्क्यू किया गया। एक महिला पूनम शर्मा पत्नी नवीन बेहोश हो गयीं। उन्हें लोनी स्थित संयुक्त जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि आग के विकराल रूप को देखते हुए एक फायर टेंडर साहिबाबाद फायर स्टेशन से और एक फायर टेंडर कोतवाली फायर स्टेशन से भी घटनास्थल पर तुरन्त बुलाया गया। प्लॉट नंबर बी 11/4 पर बने चार मंजिला भवन के टैरेस पर फंसे महिलाओं, बच्चों व व्यक्तियों को भी पास के भवन की छत के रास्ते से होकर सुरक्षित नीचे लाया गया।
इस चार मंजिला भवन में कुल 19 फ्लैट बने हैं। भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े लगभग 04 दोपहिया वाहन आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। 04 चौपहिया और लगभग 08 दोपहिया वाहन आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
फरमान/दीपक/दिलीप