लोक निर्माण राज्यमंत्री राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने देखी सड़क की गुणवत्ता
चित्रकूट। सूबे के लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बरगढ़ मोड़ से परानु बाबा आश्रम को बनी सड़क का रविवार को औचक निरीक्षण किया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता समेत सहायक अभियंता व अवर अभियंता उनके साथ रहे।
रविवार को निरीक्षण दौरान राज्यमंत्री ने कई जगह सड़क खुदवाकर सड़क की गुणवत्ता देखी। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कमियां पाए जाने पर अवर अभियंता तथा अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कमियों को तुरंत ठीक किया जाए अन्यथा विभागीय कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान परानू बाबा के निकट दोनों नालों पर रपटा निर्माण पर असंतोष जताते हुए पानी निकास के लिए पीपा डालने का निर्देश दिया। माननीय मंत्री जी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसलिए 100 प्रतिशत गुणवत्ता पर अधिकारीगण ध्यान दें ,तथा मानक के अनुरूप ही कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सूचना मिलने पर मंडल अध्यक्ष बरगढ़ मनीष सिंह , निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला , राजेंद्र प्रसाद पांडेय मौजूद रहे।