लोकसभा से 33 सांसद निलंबित
नई दिल्ली (हि.स.)। लोकसभा से सोमवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 30 सदस्यों को बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा तीन सदस्यों का विषय आचार समिति को भेजा गया और तब तक के लिए उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। इस तरह आज कुल 33 सदस्यों को सदन से निलंबित किया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे शुरू होने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदस्यों को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव में 30 सदस्यों के नाम थे। इसमें कल्याण बनर्जी, ए राजा, गौरव गोगोई, एमके प्रेमचंद्रन, के सुरेश, टीआर बालू, सौगत राय का नाम भी शामिल है। अब्दुल खालिक, विजय वसंत और के. जयकुमार का नाम उनके अनुचित आचरण के चलते सदन की आचार समिति को भेजा गया है।
इससे पहले शुक्रवार को सदन की कार्यवाही से 13 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया था। इन्हें मिलाकर अब तक 46 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।
अनूप/दधिबल