लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित

नई दिल्ली (हि.स.)। लोकसभा ने कदाचार के लिए बुधवार को दो विपक्षी सांसदों थॉमस चाजिकादान और एएम आरिफ को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों से निलंबित सदस्यों की संख्या 143 हो गई है।

लोकसभा से निलंबित दोनों सदस्य थॉमस चाजिकादान और एएम आरिफ केरल से हैं। चाजिकादान केरल कांग्रेस (एम) से हैं जबकि एएम आरिफ सीपीएम से हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को निलंबित किया गया था। पिछले सप्ताह गुरुवार से अब तक 97 सांसदों को लोकसभा से और 46 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है।

सुशील/अनूप

error: Content is protected !!