लोकसभा चुनाव-2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी-केशव प्रसाद मौर्य

-गरीब और किसान के चेहरे पर मुस्कान ला रही डबल इंजन की सरकार

-ईमानदार मोदी-योगी सरकार के प्रहार से भ्रष्टाचारियों में बौखलाहट

-उपमुख्यमंत्री-सांसद और डीएम -एसपी ने स्मृति चिन्ह देकर किया डिप्टी सीएम का स्वागत

चित्रकूट (हि.स.)।भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणाकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का उदघाटन एवं करोड़ों की लागत की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने भगवान श्रीराम के पावन धाम चित्रकूट को प्रणाम करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों,किसानों,बेरोजगारों के कल्याण के लिए समर्पित है। दोनों सरकारे गरीबों और किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कार्य कर रहीं है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे जिलाधिकारी अभिषेक आंनद,पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने भी स्मृति चिह्न देकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया।इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने लैलाबाबा अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और व्यापारियों ंके साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।इस मौके पर व्यापारी नेता शानू गुप्ता,शारदा अग्रहरि,ओम केशरवानी,सुनील द्विवेदी,राहुल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,अंकित पहारिया आदि मौजूद रहे।

रतन

error: Content is protected !!