लोकसभा चुनाव में बीएमएस के जिला उपाध्यक्ष ने उठायी जन समस्याएं

लखनऊ(हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष रघुनन्दन पी.गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में जिले की जन समस्याओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकर्षित किया है। रघुनन्दन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के मेजा सिरसा रोड पर जल निकासी, मेजा रोड चौराहे पर सुलभ शौचालय, रामनगर में शीतला माता धर्मशाला पर से अवैध कब्जा हटवाने जैसे मुद्दे उठाये हैं।

रघुनन्दन पी.गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर पटना कुर्ला मुम्बई जनता एक्सप्रेस, हावड़ा इन्दौर चम्बल शिप्रा एक्सप्रेस अप व डाउन दोनों ओर से गाड़ियों के ठहराव का निर्देश रेल मंत्रालय दे। जिससे मेजा रोड के लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि मेजा के एनटीपीसी कोहड़ार के बीएमएस इकाई की यह मांग है, जिसे पत्र के माध्यम से रखा गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की ओर से कई बार बैठकें कर अपनी मांगों को प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि जहां मेजा सिरसा रोड पर जल भराव से जनता परेशान है तो वहीं आयेदिन वाहनों के गिरने का सिलसिला जारी है। धर्मशाला पर कब्जा करने वाले मौज में है, पुलिस कुछ नहीं करती है।

मुख्यमंत्री से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम भी मतदाता है। हमारी समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गई, लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ। कहा कि अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो भारतीय मजदूर संघ की मेजा इकाई आन्दोलन करने को विवश होगी।

शरद/राजेश

error: Content is protected !!