लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे थे असलहे, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री

फिरोजाबाद (हि.स.)। टूण्डला थाना पुलिस टीम ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। इससे बने, अधबने तमंचा, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना टूण्डला प्रभारी अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर अभियुक्त रवि पुत्र अशोक निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा को किशन होटल के पीछे पुराना पशु हाट में बने खण्डहर टूण्डला से गिरफ्तार किया है।

मौके से चार तमंचे 315 बोर, एक पौनिया 315 बोर, दो अधबना तमंचा 315 बोर, तीन नाल छोटी बड़ी 12 बोर, तीन नाल छोटी बड़ी 315 बोर, सात छोटी बड़ी रेती, दो छोटी बड़ी रेती नाल, चार छोटी बड़ी छैनी, एक कारतूस 315 बोर जिंदा, चार आरी पत्ता बड़े आदि सामान बरामद किया है।

अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि चुनाव का समय नजदीक आने पर देशी कट्टों की मांग बढ़ जाती है और आगामी चुनाव में तमंचे ऊंचे दामों में बेचने के लिए असलहे बनाकर बेचता है। वह पहले भी जेल जा चुका है। अपनी मौज मस्ती के लिए रुपये कमाने के लिए यह अवैध काम करता है। एक तमंचा बनाने में 500 रुपये का खर्च आता है और वह इसे चार हजार से पांच हजार रुपये में बेचता है।

कौशल/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!