Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललेवाना सुइटस होटल को किया जाएगा सील: मंडलायुक्त

लेवाना सुइटस होटल को किया जाएगा सील: मंडलायुक्त

– सीलिंग की कार्रवाई के बाद होगी धवस्तीकरण की कार्रवाई

लखनऊ (हि.स.)। हजरतगंज स्थित लेवाना सुइटस होटल में सोमवार को आग लगने और उसमें हुई लोगों की मृत्यु के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरु हो गई है। मंडलायुक्त जैकब रोशन ने होटल को नियमानुसार सील कर धवस्तीकरण के आदेश दिए हैं।

एलडीए से मिली जानकारी के बाद मंडलायुक्त ने होटल का नक्शा पास हुए बिना, होटल का संचालन कराने में लिप्त अधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है। इसी तरह शहर के तमाम होटलों के संबंध में एलडीए की ओर पूर्व में जारी किए गए नोटिस का क्रियान्वयन सुनिश्चित करया जाये। जिन प्रकरणों में होटल स्वामियों द्वारा नोटिस के बाद भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए उन होटलों को सील करने की कार्रवाई की जाए। मंडलायुक्त ने एलडीए उपाध्यक्ष को यह निर्देश दिए है कि कार्रवाई के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट मंडलायुक्त कार्यालय भेजी जाए। वहीं, उन्होंने संचालन कराने में लिप्त अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार की सुबह लगभग सात बजकर 30 मिनट पर लेवाना होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थीं। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी और एनडीआरएफ की टीम ने नौ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में होटल में फंसे 24 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को संज्ञान में लेकर मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए हैं।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular