Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलूटे गये 22 मोबाइल, मोटरसाईकिलों सहित दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

लूटे गये 22 मोबाइल, मोटरसाईकिलों सहित दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना मटसेना पुलिस टीम ने सोमवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस ने खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष मटसेना अन्जीश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर तीन शातिर लुटेरों शिवा उर्फ छिंगा व नीटू पुत्रगण ओमसरन कुशवाह व ज्ञानी पुत्र बड़े लाल कश्यप निवासीगण ग्राम हलपुरा थाना मटसैना को गिरफ्तार किया है। जवकि इनका एक साथी गुड्डू पुत्र शोवरन उर्फ पंछीलाल कुशवाह निवासी ग्राम हलपुरा थाना मटसैना भागने में सफल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 22 मोबाइल, घटना में प्रयोग की जाने वाली दो मोटर साईकिल बरामद की है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular