लायंस क्लब ने दिया ‘सांसें हो रहीं कम, आओ पेड़ लगाएं हम’ का नारा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल 321 के आहवान पर रविवार को लायंस क्लब गोण्डा (अवध) द्वारा डुमरियाडीह के राजा देवी बक्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय परिसर में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कई प्रदेश के सभी लायंस क्लबों ने सभी जिलों में एक साथ आयोजित किया। कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सुनील नेवटिया ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण करना ही हमारा दायित्व नहीं है, अपितु इन वृक्षों की पूरी तरह देखभाल करना भी हमारा दायित्व है। इसके बिना यह अभियान सफल नहीं होगा। मण्डलीय पदाधिकारी व क्लब के निदेशक लॉयन दिलीप सिंह ने कहा कि वृक्ष ही सही मायनों में जीवनदाता है। समूचे विश्व का ध्यान ग्लोबल वार्मिंग की तरफ है। तब विश्व के कई देशों ने वृक्षारोपण को ही इस समस्या का निदान माना है। निदेशक लॉयन नरेंद्र सिंह चावला ने क्लब के सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें ऐसे कार्यक्रमों के अतिरिक्त भी अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, जिससे कि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में जी सके। लायन सुमित अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिस प्रकार सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, उसी प्रकार पर्यावरण के प्रति हुई जागरूक होने की आवश्यकता है। इसी क्रम में आज महाविद्यालय परिसर में 160 पौधे लगाए गए तथा ‘सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम’ ‘ग्रीन गोण्डा स्वच्छ गोण्डा’ का नारा दिया गया।
कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष लॉयन अखिलेश श्रीवास्तव, लॉयन आलोक सिन्हा, लॉयन अरुण बंसल, लॉयन बीपी पासवान, लायन जितेंद्र गोयल, लॉयन अविनाश तुलस्यान आदि मौजूद रहे। क्लब के नए सदस्य लॉयन कृष्णा जी एवं उनकी पत्नी लायन संयुक्ता सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के केएन मिश्रा, जीपी मिश्रा एवं अनुराग सिंह तथा क्षेत्र के राजेश दीक्षित एवं संजय सिंह ने सहयोग किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय के निदेशक लॉयन रमेश सिंह ने लायंस क्लब गोंडा अवध के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। क्लब के सचिव लॉयन अनिल अग्रवाल ने महाविद्यालय प्रबंधन एवं उनके सभी कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।