लायंस क्लब गोंडा सेवा के सत्र प्रारंभ में 118 मरीजों का हुआ निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण एवं निशुल्क जांच

गोंडा। लायंस क्लब गोंडा सेवा के सत्र प्रारंभ के प्रथम दिन व डॉक्टर्स डे/सी.ए. डे पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क जांच शिविर शहर के आर बी राव हॉस्पिटल गोंडा में प्रातः 9:30 बजे शुरू हुआ, जो करीब सायं 3 बजे तक चला। लगातार हो रही बारिश के बावजूद क्लब के सदस्यों को सेवा करने का अच्छा अवसर मिला क्योंकि मरीजों की संख्या धीरे-धीरे करके 118 पहुंच गई। सर्वप्रथम मरीजों का ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी एवं अन्य आवश्यकता अनुसार जांच निःशुल्क किया गया। जिन्हें डॉक्टर डीके राव एवं डॉ एजाज अहमद फिजीशियन के द्वारा निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। वहीं गोरखपुर से आई टीम द्वारा सभी का बीएमडी (पूरे शरीर की हड्डी की स्वस्थ होने की) निःशुल्क जांच भी की गई। डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब गोंडा सेवा के सदस्यों द्वारा डॉ डीके राव, डॉक्टर एजाज अहमद, डॉक्टर किरण राव एवं मेदांता से आए डॉक्टर विवेकानंद सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए बधाई दी गई। कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने में लायनगण चंद्रकेश मिश्रा, बसंत कुमार नेवटिया, शिवम मिश्रा, डॉक्टर मृणाल पांडे, राजकुमार जायसवाल, श्रवण अग्रवाल, डॉक्टर पी बी सिंह, अर्जुन सोनी, दीपक गुप्ता, पवन जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, अमित पांडे, राजेश जायसवाल, राजीव अग्रवाल, आनंद नेवटिया, अरुणदीप मेहरोत्रा, अजीत सिंह सलूजा, नितिन वाधवानी, कीर्ति जायसवाल, सुनैना जायसवाल, करुणा नेवटिया, रूपाली गुप्ता, संगीता अग्रवाल, अंजनी जायसवाल, दीपमाला जायसवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!