Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलापता युवक का शव फांसी पर लटका मिला, हत्या का आरोप

लापता युवक का शव फांसी पर लटका मिला, हत्या का आरोप

– डॉग स्क्वायड, फील्ड टीम ने की जांच, मौके से बरामद हुए शराब के खाली पउआ

एटा(हि.स.)। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 19 दिन से लापता चल रहे ग्राम आराजी बेरियाहार निवासी विनय यादव के रुप में हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जलेसर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के कुछ लोग गांव के नाले के समीप जंगल की ओर गए तो उन्हें बदबू आई। इस दौरान उन्होंने बम्बा के किनारे जंगल में एक पेड़ पर शव लटका देखा। इसकी जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरु कर दी। जंगल में युवक की लाश मिलने की जानकारी पर संजीव यादव भी पहुंचे और मृतक की पहचान अपने लापता बेटे के रुप में की। पुलिस को घटनास्थल से शराब के खाली क्वार्टर आदि चीजें मिली हैं। जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड व फील्ड टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्र किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष का कहना है कि मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।

सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular