लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप
कानपुर देहात। रसूलाबाद थानाक्षेत्र में शनिवार को लापता युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। उसके हाथ और पैर बंधे थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निभू गांव का रहने वाला संदीप (23) पुत्र श्याम सुंदर पाल का शव गांव के पास खेतों में जामुन के पेड़ पर मफलर के सहारे लटका मिला। युवक के हाथ व पैर बंधे हुए थे। मां मालती देवी ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार देर शाम से ही घर से गायब था। जिसकी खोजबीन भी की गई पर नहीं मिला। उनका बेटा ट्रक चलाता था और आत्महत्या नहीं कर सकता। मां का आरोप है किसी ने उसकी हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया है।
रसूलाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।