अभियुक्तों के पास से करीब 2200 रुपए की नगदी हुई बरामद
ललितपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोगों को उस समय रंगे हाथों हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दबोच लिया जब वह गस्त अभियान पर मौजूद थे,पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ताश के पत्तों के साथ करीब 2200 रुपयों की नकदी भी बरामद की है।सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के दिशा निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जनपद में चले जा रहे अभियान के तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब वह गश्त कर रही थी,तभी उसे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला तालाबपुरा सीतापाठ मंदिर के पास कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने जब पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थान पर छापामार कार्यवाही की तो वहां जुआ खेल रहे जुआरियों में हड़कंप मच गई । पुलिस ने बल प्रयोग कर 3 जुआरियों को दबोच लिया,पूछताछ के दौरान एक जुआरी ने अपना नाम अमीन खान पुत्र इस्माइल खान निवासी आजादपूरा बताया।इसके साथ दो अन्य जुआरियों को भी गिरफ्तार किया गया,तलाशी के दौरान जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्तों की साथ करीब 2200 रुपयों की नकदी भी बरामद हुई।सदर कोतवाली पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई
ललितपुर : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
RELATED ARTICLES
