Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशललितपुर : कोरेना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के तहत विधायक...

ललितपुर : कोरेना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के तहत विधायक निधि से अस्पताल में विभिन्न निर्माण की घोषणा

ललितपुर संभावित कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही जोर शोर से बचाव की तैयारी होने लगी है। बैज्ञानिकों की राय है इस लहर से बच्चों के ऊपर संभावित के खतरे को देखते हुए बच्चों के इलाज के लिए संभावित तैयारियों की बहुत आवश्यकता है, इसी तारतम्य में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने जागरूकता दिखाते हुये कोरोना वार्ड निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।विधान मण्डल क्षेत्रीय विकास निधि वर्ष 2021, 2022 के राजकीय चिकित्सालय ललितपुर में रामरतन कुशवाहा (एड.) सदर विधायक ललितपुर की संस्तुति पर 25 लाख की लागत से कोरोना का नया हॉल और 10 लाख की लागत से मरीजों की सुविधा हेतु शेड के निर्माण की स्वीकृत की गई। उक्त दोनों परियोजना का शिलान्यास सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष हरिओम निरंजन,कोपरेटिव बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु,सीएमओ डॉ गर्ग, सीएमएस डॉ हरेंद्र चौहान,सीएमएस डॉ राजेन्द्र प्रसाद,ध्रुवसिंह सिसौदिया,जेई आरपी सोनी,कन्हैया कुशवाहा,राघवेन्द्र दुबे,रामबाबू पटेल पिपरिया व अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular