लगातार दूसरे दिन 20 पैसे सस्ता हुआ डीजल
-पिछले 32 दिनों से पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। बुधवार को भी 31 दिन बाद डीजल का दाम 20 पैसे प्रति लीटर कम हुआ था। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को डीजल 20 पैसे और घटकर 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 97.04 रुपये, 94.02 रुपये और 92.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गये हैं। वहीं, पेट्रोल के दाम क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। गौरतलब है कि पिछले 42 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसके विपरीत 15 अप्रैल के बाद अब दो दिन से डीजल सस्ता हो रहा है।