लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थिर
प्रजेश शंकर
नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को डीजल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 70.71 रुपये, 77.12 रुपये, 76.18 रुपये और 74.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.21 रुपये, रांची में 74.83 रुपये, लखनऊ में 71.12 रुपये और पटना में 76.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध है।
डीजल इस महीने 2.85 रुपये हुआ सस्ता
उल्लेखनीय है कि इस महीने गत 3 सितम्बर से डीजल की कीमत में जारी कटौती की वजह से अभी तक इसके दाम में 2.85 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।