लखीमपुर हिंसा : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत तीन अन्य आरोपितों की रिमांड दो दिन के लिए मंजूर

लखीमपुर-खीरी (हि.स.)। तिकुनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ व शेखर की रिमांड को लेकर एसआईटी चारों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंंची। कोर्ट ने आरोपितों की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत कर ली है।

तिकुनिया में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मामले में पहली एफआईआर पर पुलिस ने 10 लोगों की गिरफ्तारी की थी, इन सभी से एसआईटी ने पूछताछ भी की थी। उसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया था। जांच को और आगे बढ़ाने के लिए जांच टीम एसआईटी को चार अभियुक्तों की अतिरिक्त रिमांड चाहिए थी, इसके लिए जांच टीम द्वारा न्यायालय से अपील की गई थी, जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी तय हुई थी।

इसी क्रम में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ व शेखर की दिन की रिमांड के लिए चारों आरोपियों को शुक्रवार दोपहर सीजेएम कोर्ट लेकर गई। जहां न्यायाधीश के समक्ष जांच टीम ने तीन दिन की रिमांड को लेकर अपनी दलील रखी है। मामले में दोनों पक्षों के वकील ने अपनी अपनी बात रखी है, जिसके बाद कोर्ट ने दो दिन की रिमांड अर्जी स्वीकृत कर ली है।

error: Content is protected !!