Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखीमपुर जाने से रोके गए अखिलेश यादव ने शुरू किया धरना

लखीमपुर जाने से रोके गए अखिलेश यादव ने शुरू किया धरना

लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार सुबह लखीमपुर जाने के लिए निकले लेकिन आवास से निकलते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका। इसके बाद सपा अध्यक्ष ने वहीं बैठकर धरना शुरू कर दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार पुरजोर तरीके से किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। लखीमपुर में हुई घटना शर्मसार करने वाली है। समाजवादी पार्टी मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी और दो करोड़ मुआवजे की मांग करती है।

अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव सहित वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

इस दौरान गौतमपल्ली थाने के सामने किसी ने पुलिस जीप में आग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जीप में लगी आग को बुझाया। वहीं, कुछ दूरी पर समाजवादी पार्टी कार्यालय की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस कर्मियों ने बलपूर्वक रोककर आगे नहीं बढ़ने दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular