लखीमपुर घटना : चालक शेखर भारती गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। जनपद में हुई हिंसा मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम ने मंगलवार को अंकित दास के चालक शेखर भारती को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष का मित्र है।

एसआईटी ने यह दावा किया है कि लखीमपुर हिंसा मामले में शेखर भारती के रुप में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले आशीष पाण्डेय, लवकुश और आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी। एसआइटी ने शेखर को गिरफ्तार करने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है। किसानों का आरोप है कि काफिले में भागती हुई काली फॉर्च्यूनर कार को चालक शेखर चला रहा था।

सीजेएम कोर्ट में अंकित ने दी आत्मसपमर्ण अर्जी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.अखिलेश दास के भतीजे लखनऊ के कांट्रेक्टर अंकित दास का भी इस केस में नाम जुड़ गया है। इसके बाद उसने खीरी की सीजेएम कोर्ट में आत्मसमपर्ण की अर्जी दाखिल की। वह किसी दिन भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सकता है। सरेंडर करने से पहले गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी लगातार अंकित की तलाश में छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!