Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर...

लखीमपुर खीरी मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

गाजियाबाद(हि.स.)। लखीमपुर खीरी मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गाजियाबाद के अधिक्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बुधवार को अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले अनेक अधिकता कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए तथा प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार का भी पुतला फूंका अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को तत्काल बरखास्त करने की मांग की। साथ ही उनके पुत्र को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव, औरगंजेब खान, रतन सिंह, दीपचंद चांवरिया, जितेंद्र सिंह, रमेशचंद यादव,हरेंद्र सिंह कसाना आदिल, श मुन्नेखां अल्वी, संजय, इस्लाम आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular