Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखीमपुरखीरी बवाल में मृतक प्रदर्शनकारी किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए...

लखीमपुरखीरी बवाल में मृतक प्रदर्शनकारी किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए पिंडदान

वाराणसी (हि.स.)। लखीमपुर-खीरी हिंसक घटना में मृतक प्रदर्शनकारी किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए अमावस्या पितृ विसर्जन पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दशाश्वमेधघाट पर पिंडदान और तर्पण किया।

पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा के अगुवाई में घाट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने तर्पण कर किसानों को श्रद्धांजलि दी। और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना भी की।

इस दौरान पूर्व पार्षद ने प्रदेश सरकार पर हमला बोल कहा कि असमय काल के गाल में समाने वाले देश के अन्नदाता शहीद हुए है। रविकांत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और किसानों का शोषण करने के साथ अब उनकी हत्या भी कर रही है। आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन होना सुनिश्चित है।

अन्य नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में वापस आएगी तो किसानों के हित में हर कार्य करेगी। संदीप मिश्रा ने कहा कि लखीमपुर की घटना बहुत ही निंदनीय कृत्य है । केन्द्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों की हत्या कर दी गई और उसके बाद भी सरकार अब तक कोई कड़ा कदम नही उठा पाई है। लखीमपुर में किसानों के साथ घटना जलियांवाला बाग काण्ड की तरह है। प्रदेश सरकार जनादेश का दुरुपयोग कर रही है । और लोगों के आवाज़ के दबाने का कुचक्र रच रही है। इसके पूर्व भी कृषि कानूनों के विरोध के दौरान कई किसानों की जान जा चुकी है। पिंडदान करने वाले कार्यकर्ताओं में संदीप यादव, आशीष यादव, मिक्की विश्वकर्मा, तनुज पाण्डेय आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular