Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ : 365 बालिका कैडेट ले रही फायरिंग, सड़क सुरक्षा व...

लखनऊ : 365 बालिका कैडेट ले रही फायरिंग, सड़क सुरक्षा व आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

-कोरोना का प्रभाव कम होते ही शुरू हुआ एनसीसी का वार्षिक कैंप

लखनऊ (हि.स.)। कोरोना के कम होते प्रभाव के बीच एनसीसी की वार्षिक कैम्प की गतिविधियां शुरू हो गयी हैं। इसी के अंतर्गत 19 उप्र बालिका वाहिनी एनसीसी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना रोड, लखनऊ में अपना सात दिवसीय वार्षिक कैम्प सी सर्टिफिकेट के कैडेटों के लिए लगाया गया है। बालिका कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, मिलिट्री सब्जेक्ट्स, कल्चरल प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जा रही है।

इस कैम्प में 19 उप्र बालिकावाहिनी एनसीसी एवं 20 उप्र बालिका वाहिनी एनसीसी के 365 बालिका कैडेट भाग ले रही हैं। यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कन्नौजिया ने बालिका कैडेट को संबोधित करते हुए पूरे सात दिनों का कार्यक्रम बताया और उन्हें इस समय का सीखने के लिए इस्तेमाल करने पर जोर दिया।

इस कैम्प के दौरान बालिका कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, मिलिट्री सब्जेक्ट्स, कल्चरल प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा बालिका कैडेटों के व्यक्तित्व विकास करने के लिए आत्म रक्षा आर्मी आफिसर की इंटब्यू टेक्निक, सड़क सुरक्षा, फायरफायटिंग, एक्सटेम्पोरस्पीच और डिबेट आयोजित की जाएगी। इस दौरान सामाजिक कार्यों के तहत कैडेट स्वच्छता अभियान और सड़क सुरक्षा में भाग लेंगे।

इस कैम्प को आयोजित करने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डाक्टर शांति यादव और लेफ्टिनेंट आरती सिंह ने विशेष सहयोग दिया। लेफ्टिनेंट आरती सिंह को हाल ही में मेजर जनरल राकेश राणा, एडीजी, एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के द्वारा इनकी ट्रेनिंग के दौरान सामाजिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular