लखनऊ होकर मुम्बई के लिए चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 12 से 28 नवम्बर के बीच लखनऊ होते हुए मुम्बई के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि रेलवे प्रशासन दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होते हुए दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दोनों ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी के कोच लगेंगे। दोनों ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। 

उन्होंने बताया कि 01079 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस गारेखपुर वाया लखनऊ 12 से 26 नवम्बर तक हर गुरुवार को एलटीटी से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चलकर दूसरे दिन शाम 05 बजकर 28 मिनट पर लखनऊ जंक्शन और तीसरे दिन दोपहर डेढ़ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 01080 पूजा स्पेशल ट्रेन 14 से 28 नवम्बर तक हर शनिवार को गोरखपुर से सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर चलकर उसी दिन दोपहर 02 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम को 04 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

इसके अलावा दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन (02167) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंडुवाडीह के बीच आज से चलाई जाएगी। वापसी में 02168 पूजा स्पेशल ट्रेन मंडुवाडीह से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 11 नवम्बर से प्रतिदिन चलाई जाएगी। 

error: Content is protected !!