Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यलखनऊ होकर बुधवार को चलेगी गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ होकर बुधवार को चलेगी गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर (बुधवार) को लखनऊ होकर करेगा। इससे दीपावली बाद मुम्बई वापस लौटने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर (बुधवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बुधवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 04:10 बजे रवाना होकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा रुकते हुए लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर सुबह 09:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन यहां से 09:25 बजे चलकर कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली होते हुए अगले दिन शाम 04 बजे बांद्रा स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 05054 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर (गुरुवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बांद्रा स्टेशन से शाम 07:25 बजे चलकर अगले दिन रात 01 बजे ऐशबाग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी थर्ड की 12, एसी फर्स्ट की 01 और एसी सेकेंड की 04 बोगियां लगेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुम्बई जाने वाली नियमित ट्रेनों में लम्बी वेटिंग चल रही है। इसे देखते हुए गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर किया जाएगा। इससे यात्रियों के आवागमन में सहूलियत मिलेगी। लम्बी वेटिंग वाली ट्रेनों की निगरानी के लिए एक कमेटी बनायी गयी है। यह कमेटी उन ट्रेनों को चिह्नित कर रही है जिनकी स्लीपर और एसी क्लास में अधिक वेटिंग चल रही है।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular