Thursday, January 15, 2026
Homeअन्यलखनऊ होकर पांच नवम्बर से चलेगी गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

लखनऊ होकर पांच नवम्बर से चलेगी गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर पांच नवम्बर से करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05401) का संचालन लखनऊ होकर 05,12 और 19 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से अपराह्न 19 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 19:42 बजे, बस्ती 20:11 बजे,गोण्डा से 21:45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग से 00:50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 02:45 बजे,भरवा सुमेरपुर से 04:17 बजे, रगौल से 04:34 बजे, बांदा से 06 बजे, चित्रकूट धाम से 07:02 बजे, सतना से 08:55 बजे, कटनी से 10:05 बजे, जबलपुर से 11:30 बजे, इटारसी से 15:05 बजे, भुसावल से 19:15 बजे, नासिक रोड से 22:24 बजे तथा तीसरे दिन कल्याण से 02:56 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अपराह्न 04 बजे पहुंचेगी।

बताया कि वापसी में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 07,14 और 21 नवम्बर को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 13:15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13:55 बजे, नासिक रोड से 16:18 बजे, भुसावल से 19:45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02:10 बजे, जबलपुर से 06 बजे, कटनी से 07:25 बजे, सतना से 09:05 बजे, चित्रकूट धाम से 11:50 बजे, बांदा से 13:05 बजे, रगौल से 14:50 बजे, भरवा सुमेरपुर से 15:17 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17 बजे, ऐशबाग से 18:55 बजे, गोण्डा से 21:40 बजे, बस्ती से 23:03 बजे बजे खालीलाबाद से 23:32 बजे छूटकर तीसरे दिन गोरखपुर 00:15 बजे पहुंचेगी।

सीपीआरओ ने बताया कि अप-डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 19 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular