लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पांच नवम्बर को लखनऊ होकर अप-डाउन में छह पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न रूटों पर करेगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 05301 गोरखपुर-वलसाड पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन पांच और 12 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 05 बजे रवाना होकर लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम और सूरत के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12:10 बजे वलसाड पहुंचेगी। वापसी में 05302 वलसाड-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन छह और 13 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन वलसाड से अपराह्न 02:05 बजे रवाना होकर सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन रात 08 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी तरह से 06996/06995 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन दिल्ली और दरभंगा से पांच नवम्बर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। दिल्ली-
दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन(06996)पुरानी दिल्ली से पांच नवम्बर को मध्यरात्रि 00.30 बजे रवाना होगी। वापसी में 06995 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन पांच नवम्बर को रात्रि 11:30 बजे चलेगी। दोनों ट्रेनें अप-डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।
इसके अलावा रेलवे प्रशासन 02500 नई दिल्ली-जोगबानी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन पांच नवम्बर से लखनऊ होकर करेगा। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पांच नवम्बर को पूर्वाह्न 11:05 बजे रवाना होकर लखनऊ से रात 8:20 बजे होते हुए दूसरे दिन जोगबानी अपराह्न 18 बजे पहुंचेगी। वापसी में 02499 जोगबानी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन छह नवम्बर को जोगबानी से रात 09 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन शाम 18:50 बजे होते हुए तीसरे दिन अपराह्न 04 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद,बरेली, शाहजहांपुर,लखनऊ,रूदौली,फैजाबाद,शाहगंज,आजमगढ़,मऊ,बलिया,छपरा,हाजीपुर,बरौनी,नौगछिया,कटिहार और पूर्णिया स्टेशनों पर होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि लखनऊ होकर पांच नवम्बर से चलने वाली इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
