लखनऊ होकर चलेंगी चार त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 01692/01691

आनंद विहार-दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन और 01694/01693 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है। इन ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर किया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 01692/

01691 आनंद विहार-दरभंगा-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन और 01694/01693 आनंद विहार- भागलपुर-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

आनंद विहार-दरभंगा त्योहार स्पेशल ट्रेन (01692) 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान कर सुबह 8:35 बजे लखनऊ होते हुए 30 अक्टूबर की रात्रि 09:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 01691 दरभंगा-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दरभंगा से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर 30 अक्टूबर को लखनऊ से दोपहर 12:50 बजे होते हुए रात्रि 09:40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी स्टेशनों पर किया जाएगा।

इसी तरह से 01694/01693 आनंद विहार-भागलपुर-

आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर किया जाएगा। आनंद विहार-भागलपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन (01694) 29 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से अपराह्न 02 बजे प्रस्थान कर रात्रि में 22:25 बजे लखनऊ से होते हुए अगले दिन दोपहर 02:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी में 01693 भागलपुर-आनंद विहार त्योहार स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को भागलपुर से सांयकाल 06 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09 बजे लखनऊ से होते हुए शाम 05:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, क्यिूल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों पर किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए अप-डाउन में लखनऊ होकर चलने वाली चार ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

error: Content is protected !!