लखनऊ होकर चलने वाली बाघ एक्सप्रेस का संचालन मार्च तक, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को 31 मार्च तक और 03020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अब 02 अप्रैल तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। पहले अप-डाउन कि इन दोनों ट्रेनों को क्रमशः 31 जनवरी और 02 फरवरी तक चलाया जाना था।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, होली के त्योहार को देखते हुए हावड़ा से काठगोदाम के बीच अप-डाउन में लखनऊ होकर चलने वाली 03019 और 03020 बाघ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है। ऐसे में 31 जनवरी तक चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस अब 31 मार्च तक चलेगी। इसी तरह से वापसी में 02 फरवरी तक चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस अब 02 अप्रैल तक चलेगी। 
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि अप-डाउन में बाघ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का विस्तार करने से होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत मिलेगी। इस बार होली का त्योहार 28 और 29 मार्च को मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की भीड़ 24 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसीलिए रेलवे कई और स्पेशल ट्रेनों को बहाल करने जा रहा है। ताकि यात्रियों को वेटिंग से राहत मिल सके। होली के त्योहार पर कई स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली
रेलवे के अनुसार, लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस और गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों में 24 मार्च से लेकर दो अप्रैल तक हर श्रेणी में सीटें अभी खाली हैं। यात्री अपनी सुविधा अनुसार सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।
 Submitted By: Deepak Kumar Pandey Edited By: Deepak Yadav

error: Content is protected !!