लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 05301 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के फेरे 17 सितम्बर से बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 05301 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन 17 और 24 सितम्बर के अलावा एक अक्टूबर को गोरखपुर से बढ़े हुए फेरों के लिए चलेगी।
इसी तरह से वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 05302 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 और 25 सितम्बर के अलावा दो अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से बढ़े हुए फेरों के लिए चलेगी। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
