लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में बहाल कर दिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों का संचालन कोरोना काल में रद्द कर दिया गया था।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोरोना काल में रद्द की गई आम्रपाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 जुलाई से, अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 जुलाई से, टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन तीन अगस्त से और शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन चार अगस्त से लखनऊ के रास्ते किया जाएगा।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी की कोशिश पर लखनऊ-सुल्तानपुर वरुणा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड ने बहाल कर दिया है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन अब तकनीकी कारणों के चलते दो अगस्त से किया जाएगा। पहले इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से प्रस्तावित था। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
सड़क हादसों में दस प्रतिशत की कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू
परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में होने वाले सड़क हादसों में दस प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी गई है। इसके लिए जन जागरूकता रथ रवाना कर दिया गया है। यह जन जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों, मार्गों, चौराहों पर भ्रमण करके आम जनमानस को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करेगा।
