लखनऊ से पंजाब की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें दो अक्टूबर तक प्रभावित

लखनऊ (हि.स)। किसान आंदोलन की वजह से लखनऊ होकर पंजाब के अमृतसर तक चलने वाली कई ट्रेनें दो अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अंबाला से अमृतसर के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे पंजाब के अमृतसर तक जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि किसान आंदोलन की वजह से पंजाब की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें दो अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान लखनऊ से आवागमन करने वाली स्पेशल ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी।

उन्होंने बताया कि धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज स्पेशल ट्रेन अंबाला में निरस्त रहेगी। फिरोजपुर से धनबाद के लिए रवाना होने वाली गंगा सतलज स्पेशल ट्रेन अंबाला से चलेगी। 

जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू -यमुना स्पेशल ट्रेन अंबाला से रद्द रहेगी। अमृतसर से जयनगर रवाना होने वाली सरयू -यमुना स्पेशल ट्रेन अंबाला से चलेगी।

कोलकाता से अमृतसर के लिए चलने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन अंबाला से रद्द रहेगी। अमृतर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन अंबाला से रवाना की जाएगी। ऐसे में लखनऊ से पंजाब के अमृतसर तक जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। 

 

error: Content is protected !!