लखनऊ से चलने वाली कई एसी बसें एक अक्टूबर से रद्द

लखनऊ, 28 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से दिल्ली के लिए चलने वाली दो, वाराणसी और बलिया की एक-एक वातानुकूलित (एसी) बसें यात्रियों की कमी के चलते एक अक्टूबर से रद्द कर दी गई है। इन एसी बसों में सीटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। 
 परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की कमी के चलते लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से दिल्ली के लिए चलने वाली दो एसी बसें, वाराणसी और बलिया की एक -एक एसी बसें एक अक्टूबर से रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा इन रूटों की अन्य एसी बसों में यात्री सफर कर सकेंगे। 
उन्होंने बताया कि यात्रियों के अभाव में तीन और रूटों पर 04 एसी बसों की सेवाएं बंद करने की तैयारी है। इन रूटों पर एसी बसों की मांग होने पर बाद में ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि अनलॉक -04 में यात्रियों की कमी के चलते पहले से ही छह अन्य रूटों पर 34 एसी बसें चल बंद हैं। 

error: Content is protected !!