Saturday, January 17, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ: सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के पुत्र ने गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ: सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के पुत्र ने गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ (हि.स.)। विकास नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। नौकरी छूटने से वह काफी तनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में रहने वाले प्रेम नारायण द्विवेदी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी है। उन्होंने बताया कि उनके बताया कि बेटे पीयूष ने घर के बाथरूम में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। बेटा पत्नी के साथ फ्रांस में रहता था। हाल में ही नौकरी छोड़कर बेटा फ्रांस से घर वापस लौटा था। वह काफी दिनों से तनाव में चल रहा था, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दीपक वरुण

RELATED ARTICLES

Most Popular