Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को स्वीकार नहीं...

लखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को स्वीकार नहीं कर रही योगी सरकार-कांग्रेस

लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरुद्ध आंदोलनरत व पुलिसिया बर्बरता के शिकार घायल ओबीसी अभ्यर्थियों के साथ योगी सरकार द्वारा उनके साथ किया गया आरक्षण घोटाला उनके अधिकारों को हड़पने की साजिश है, पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा आरक्षण घोटाले की जांच के बाद आयी रिपोर्ट को दरकिनार कर सहायक शिक्षको को नियुक्ति पत्र दिया जाना यह बात प्रमाणित करता है कि सरकार की आरक्षण घोटाले का सच स्वीकार करने के बजाय शोषित वंचित समाज को नौकरिया नहीं देना चाहती।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को यहां बयान जारी कर कहा कि सहायक शिक्षक भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के अधिकार हड़प लिए गए अपने अधिकारो के लिये संघर्षरत पिछड़ी जातियों के बेरोजगर युवाओं पर पुलिसिया बर्बरता व लाठीचार्ज होते देखकर पिछड़ी जातियों के कथित भाजपा नेताओं की आत्मा भी नही जागी,अगर आरक्षण घोटाला नही हुआ तो अभ्यर्थियों की मांग के अनुरुप पिछड़ी जातियों के कुल कोटे के चयनित अभ्यर्थियों की जातिवार सूची क्यों नही जा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और योगी सरकार पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के साथ दुश्मनों सरीखा व्यवहार कर उनके अधिकार हड़प कर उन्हें बेरोजगार बनाये रखना चाहती है, लेकिन कांग्रेस शोषित पीड़ित वंचित समाज के संविधान प्रदत्त अधिकारों के लिये उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular