Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ : शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए लागू होगा गोरखपुर मॉडल

लखनऊ : शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए लागू होगा गोरखपुर मॉडल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अब वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर मॉडल अपनाएगा। अब यूपी के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 17 नॉन अटेनमेण्ट शहरों में यह मॉडल लागू किया जाएगा। परिषद ने इसे लागू करने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है। वहीं, गोरखपुर में वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए उठाए गए कदमों का बेहतरीन रिजल्ट सामने आए हैं। हाल में मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण परिषद को वायु सुधार के लिए गोरखपुर में अपनाए गए मॉडल को यूपी के नॉन अटेनमेण्ट शहरों में लागू किए जाने के निर्देश दिए थे।
गोरखपुर में नगर निगम, वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए हाइवे निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, एण्ड-टू-एण्ड पेविंग आफ दि रोड, हाट स्पाट प्रबन्धन जैसी ढांचागत परियोजनाओं को कुशल व रणनीतिक तरीके से लागू किया। इसके बाद इसके बेहतरीन परिणाम भी देखने को मिले। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर में 2020-21 में वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार हुआ और अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके बाद इस रणनीति को रायबरेली व खुर्जा में भी लागू किया गया। वहां पर भी वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। अब नवम्बर से इस रणनीति को नॉन अटेनमेण्ट शहरों में लागू करने की तैयारी है।
इसके अलावा, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निर्माण कार्य के दौरान होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए का डस्ट एप पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी निर्माण परियोजनाओं को अनिवार्य रूप से डस्ट कंट्रोल सेल्फ आडिट अपलोड करना होगा। इसके बाद बोर्ड संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों के जरिए इनका क्रास आडिट कराएगी। इसके अलावा सड़क की धूल को वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण माना गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular