Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ: वैक्सीनेशन सेंटर पर चल रहा स्वयंसेवकों का सेवा कार्य

लखनऊ: वैक्सीनेशन सेंटर पर चल रहा स्वयंसेवकों का सेवा कार्य

लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ के निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के विशालकाय माधव सभागार में निरंतर चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में स्वयंसेवकों का सेवा कार्य भी लगातार चल रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने वाले महिला, पुरुष की स्वयंसेवक हर प्रकार से सहायता कर रहे हैं।

निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन सेवा भारती की ओर वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वयंसेवकों को लोगों की मदद के लिए लगाया गया है। गुरुवार को सुबह नौ बजे स्वयंसेवकों ने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचें लोगों को पर्ची बांटी और इसके बाद पहली डोज एवं दूसरी डोज वाले लोगों को अलग अलग पंक्तियों में लगवाया।

वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचें दिव्यांगजनों की मदद करते हुए स्वयंसेवकों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। साथ ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु होने पर दिव्यांगजन को सर्वप्रथम वैक्सीन लगवाने में मदद की और उन्हें बाहर तक छोड़ते हुए वाहन पकड़ने में भी मदद की।

माधव सभागार में स्वयंसेवकों ने महिलाओं की पंक्ति में कम दूरी पर खड़ी महिलाओं को दो गज की दूरी पर खड़ा कराया। वही मास्क को पहनकर रखने की अपील की। स्वयंसेवकों ने वैक्सीन लग जाने के बाद किसी प्रकार की असुविधा महसूस कर रहे लोगों को कुर्सी पर बैठाते हुए जल का प्रबंध कराया।

सभागार में वैक्सीनेशन सेंटर के सह व्यवस्था प्रमुख रामबाबू ने बताया कि समाज में हम अच्छे संस्कार देने का कार्य करते हैं और सेवा समर्पण भाव से हर कार्य में जुटे रहते है। संघ का स्वयंसेवक जहां भी समस्या या आपदा की स्थिति होती है, वहां सामुहिक रुप से डटकर कार्य करता है। इस वैक्सीनेशन सेंटर में भी पहले दिन से स्वयंसेवकों की टोलियां लगातार लोगों की मदद कर रही है।

यह वैक्सीनेशन सेंटर छुट्टी के दिनों को छोड़कर निरंतर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कम समय लेते हुए लोगों को वैक्सीन लगा रही है। लोगों की सुविधा के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बुकिंग की जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular