लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गुरुवार को जारी एक आदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राय को नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति पद के दायित्व का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है। विदित हो कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के वर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल का कार्यकाल आगामी 23 मई को समाप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के नियमित कुलपति की नियुक्त में कुछ समय लगने के कारण वर्तमान कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे का कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक, जो भी पहले हो, विस्तारित किया है। उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. दुबे का कार्यकाल कल 21 मई को समाप्त हो रहा है।
लखनऊ : लविवि कुलपति को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार
RELATED ARTICLES
