लखनऊ । अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के नाम पर करोड़ों रुपये की कथित जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर मुद्रा में है। पार्टी ने कहा है कि मन्दिर निर्माण के नाम पर पूरे देश से हजारों करोड़ रुपये का दान एवं चन्दा भी मिला, जिसमें भ्रष्टाचार और चंदे के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। अब पार्टी इसके खिलाफ कल 17 जून को प्रदेश भर के जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंप कर इस पूरे घोटाले की सुप्रीमकोर्ट के जज की निगरानी में जांच की मांग करेगी। इस दौरान यह मांग भी की जायेगी कि घोटालेबाजों को मन्दिर निर्माण ट्रस्ट से अलग करते हुए भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाय।
लखनऊ : राम मन्दिर घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज
RELATED ARTICLES
